फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- फरीदााबाद। शनिवार रात पीट-पीटकर प्रदीप की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच एवीटीएस की टीम ने दो आरोपियों केा गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रदीप का दोस्त है। पुलिस आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान पलवल के गांव कारना निवासी 25 वर्षीय योगेश और 24 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कुछ महीने पहले प्रदीप का उसके दोस्तों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद से पवन प्रदीप से रंजिश रखने लगा। लेकिन बाद में इनकी आपस में सुलह भी हो गई। 13 सितंबर को पवन और योगेश प्रदीप को पलवल जाने के लिए कहा और तीनों प्रदीप की कार में बैठकर घर से निकले। इस दौरान तीनों ने शराब पी। जब वे फरीदाबाद के गांव भनकपुर पहुंचे, वहां पवन और योगेश का प्रदीप के स...