हरिद्वार, मई 23 -- हरिद्वार संवाददाता। उत्तराखंड में बसपा के गिरते जनाधार को रोकने के लिए पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश का नेतृत्व परिवर्तन खुद किया है। उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करते हुए पहली बार ओबीसी समाज के व्यक्ति को उत्तराखंड की कमान सौंपी है। कई प्रदेश पदाधिकारियों का प्रमोशन तो कई का डिमोशन भी किया गया है। बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, छह महासचिव और चार प्रदेश सचिव एवं एक कोषाध्यक्ष तथा दो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए हैं। बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्मसिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह और बीआर धोनी, भृगुराशन राव, भुवन चंद आर्य, पवन पाल, रतीराम, अमरजीत सिंह को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...