शामली, अप्रैल 14 -- शहर के प्रसिद्ध शायर प्रदीप टांक मायूस आगामी 16 अप्रैल को दिल्ली दूरदर्शन पर काव्यपाठ करेगे। नगर के प्रतिष्ठित रचनाकार प्रदीप मायूस को दिल्ली दूरदर्शन पर गीत ग़ज़ल काव्यपाठ रिकॉर्डिंग के लिए आमंत्रित किया गया। इस से पहले भी प्रदीप मायूस आकाशवाणी एवं दूरदर्शन सहित अनेक टीवी चौनलों पर प्रसारित हो चुके हैं। प्रदीप मायूस के अनेक गीत ग़ज़ल एल्बम उपलब्ध है एवं अनेक आंचलिक फिल्मों में गीत शामिल हो चुके है। कवि सम्मेलन एवं मुशायरों में लगातार काव्यपाठ कर नगर का नाम रोशन कर रहे हैं। अनेक साहित्यिक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। हाल ही में पार्थ साहित्यिक संस्था नागल सहारनपुर द्वारा फ़िराक़ गोरखपुरी अवार्ड से नवाजा गया। श्री नारायण कुटुंब सेवा समिति शामली द्वारा आचार्य बाणभट्ट काव्य रत्न सम्मान दिया गया। इससे पहले समाज रत्न सम्मान, धर...