बलिया, मई 10 -- सिकंदरपुर। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी कैंपस में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 75 से 80 किलो भार वर्ग में माल्दह हल्दीरामपुर निवासी प्रदीप तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रदीप के इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है। इस प्रतियोगिता में 55 से 90 किलो भार वर्ग अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। उनकी सफलता पर घर परिवार के अलावा दीपक तिवारी, दीलीप तिवारी, विशाल तिवारी ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...