अंबेडकर नगर, मई 1 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सिझौलिया निवासी डॉ प्रदीप कुमार ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। साथ ही विश्वविद्यालय में राजा ज्वाला प्रसाद पोस्ट डॉक्टरल फेलो के रूप में शामिल हुए हैं। प्रदीप ने बताया कि उन्होंने डॉ विष्णु डी राजपूत की देखरेख में दक्षिणी संघीय विश्वविद्यालय रूस में अध्ययन भी किया है। प्रदीप की सफलता पर संगे संबंधियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पिता रामआशीष ने बताया कि पुत्र की सफलता से उन सबका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...