कटिहार, अप्रैल 21 -- बारसोई। बारसोई ओबीसी इंप्लाइज यूनियन के कार्यालय में द्विवार्षिक अधिवेशन का संचालन हुआ। मालीगांव से संगठन के जोनल सचिव रामा राव, कटिहार डिवीजन के कार्यकारी अध्यक्ष शिवाकांत यादव, डिविजनल उपसचिव मोहम्मद जमशेद आलम कटिहार के ऑफिस सचिव मनोज कुमार ने भाग लिया। बता दें कि वर्ष 2025 से लेकर 2027 तक के लिए प्रदीप कुमार को अध्यक्ष, पप्पू कुमार भंडारी को कार्यकारी अध्यक्ष, हेमंत कुमार और विजय महतो को उपाध्यक्ष, राजकुमार को सचिव, लक्ष्मण सिंह, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, विकास पोद्दार को संयुक्त सचिव। प्रकाश कुमार मंडल, प्रेमलाल यादव, रामेश्वर प्रसाद एंव ध्रुव कुमार को उप सचिव, ऑफिस सचिव इंद्रदेव चौरसिया, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, ओआरजी सचिव लक्ष्मण प्रसाद मंडल का चयन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...