अमरोहा, जुलाई 4 -- स्थानीय रोटरी क्लब ने अपने नए सत्र 2025-26 का औपचारिक शुभारंभ बुधवार शाम शहर के एक रेस्टोरेंट में कॉलर एक्सचेंज समारोह आयोजित कर किया। रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल ने क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। वरिष्ठ रोटेरियन चंद्रसेन अग्रवाल ने निवर्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल को अध्यक्ष का कॉलर पहनाया। सत्येंद्र त्यागी ने निवर्तमान अध्यक्ष से कॉलर लेकर नए अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को औपचारिक रूप से पद की जिम्मेदारी सौंपी। क्लब ट्रेनर और रोटरी डिस्ट्रिक्ट के रीजनल कोर्डिनेटर अर्पण गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अशोक आर्य को क्लब सचिव व सागर अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। क्लब के नए अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा रोटरी का यह नया वर्ष सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग...