लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।उपायुक्त कुमार ताराचंद ने शनिवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक कर विभागों के कामकाज की समीक्षा की। अधिकारियों से कहा किसभी विभाग अपने-अपने कार्यों, अपने यहां संचालित योजनाओं, लक्ष्य की समीक्षा कर उसमें अपना सौ प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। अगर किसी प्रकार की समस्या है तो मिलकर समाधान निकाला जाएगा। पूर्व से संचालित योजनाओं में लाभुक चिन्हित करने की तैयारी पूर्व से ही कर लें तभी लक्ष्य को समय पर पूर्ण किया जा सकेगा। समस्या के निवारण के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहूंगा। जिला में सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जिला में चिकित्सकों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, की समीक्षा की। सभी पंचायत...