प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस, आईजीआरएस निस्तारण, वरासत का सत्यापन, आय-जाति, निवास प्रमाणपत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, एक लेखपाल और हजार काम। आखिर सभी काम गुणवत्ता के साथ कैसे हो। नई भर्ती पर कोई बात नहीं, लगातार काम का दबाव बढ़ाया जा रहा है। इन्हीं बातों को लेकर 16 लेखपालों के निलंबन के खिलाफ जिला कार्यकारिणी का प्रदर्शन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर और जिलामंत्री अवनीश पांडेय का कहना है कि आठ तहसील में 575 लेखपाल अतिरिक्त काम कर रहे हैं। जब काम का दबाव रहेगा तो अतिरिक्त काम संभव नहीं है। ऐसे में लेखपालों ने अपने अतिरिक्त काम के बस्ते जमा भी कर दिए। जिला कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पदाधिका...