जौनपुर, अगस्त 28 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बा के बारी मार्ग पर सड़क पर हुए गड्ढों को बुधवार को चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने खुद खड़ा होकर ठीक करवाया। उन्होंने एक ट्रक गिट्टी मंगवाकर सड़क के गड्ढों में डलवाकर जेसीबी मशीन से समतल करवाया। हालांकि यह सड़क लोकनिर्माण विभाग के अधीन है। लेकिन लोकनिर्माण विभाग ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में चेयरमैन प्रतिनिधि ने लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए खुद ठीक करवाया। उनका कहना रहा कि त्योहार का सीजन हैं। ऐसे में आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखकर सड़क के गड्ढे ठीक कराया। महीनों से क्षतिग्रस्त पड़े सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने पर व्यापारियों ने बीते सोमवार को प्रदर्शन करते हुए नाराजगी व्यक्त की थी। व्यापारियों का कहना रहा कि महीनों से सड़क खर...