बेगुसराय, अप्रैल 20 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अनुमंडलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 21 अप्रैल को प्रदर्शन की तैयारी को लेकर हसनपुर बागर के रजक टोला में बैठक हुई। अध्यक्षता शिवराज रजक ने की। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार के इशारे पर स्थानीय मुलाजिम कार्य करते हैं। 14 अप्रैल को बखरी में अंबेदकर की प्रतिमा पर दल विशेष का झंडा फहराया गया। संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर किसी खास दल के नहीं थे। इनकी जयंती पर दल विशेष का झंडा फहराकर महादलित का अपमान किया गया। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर 21 अप्रैल को प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह चंद्रभूषण चौधरी, सियाराम महतो, मो. नसीम रब्बानी, मो नाजिम, रोहन रजक, मो अबुल, पंकज रजक, रघुपति रजक, चंद्रशेखर रजक कालेश्वर त...