मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नदिनी गांव की महोबा बस्ती में आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए इंटर लॉकिंग खड़जा या सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी बस्ती के लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है। बस्ती से पक्की सड़क तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। चेतावनी दी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया तो बस्ती के लोग मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं। प्रदर्शन में समाजसेवी विजय मिश्रा,अमरेश,संदीप,मदन पाठक,शुभम,पिंटू,बऊ यादव,भूनू यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...