सीतापुर, अगस्त 13 -- सीतापुर। खाद को लेकर किसान परेशान हैं। कहीं किसानों ने हंगामा किया तो कहीं जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद टोकन बांटकर खाद की वितरण किया गया। रामपुर मथुरा संवाद के अनुसार कस्बा रामपुर मथुरा में भी साधन सहकारी समिति पर यूरिया लेने आए किसानों को 10 बजे तक जब यूरिया नहीं मिली तो हंगामा करने पर उतर आए। दर्जनों की संख्या में किसान नारेबाजी करते हुए ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचे। जहां किसानों का नेतृत्व कर रहे सिख समुदाय के कोड़री निवासी सरदार सुक्खा सिंह की पुलिस से झड़प भी हुई। इसके बाद रामपुर मथुरा महमूदाबाद हाईवे पर किसान धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते जाम लग गया। किसानों का कहना था भले ही हमें जेल भेज दो लेकिन यूरिया दे दो। साधन सहकारी समिति में सचिव अजय शुक्ला द्वारा यूरिया का वितरण हेतु भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के स...