रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- प्रदर्शन और पुतला फूंका जताया गुस्सा पहलगाम आतंकी हमला: रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, खटीमा, दिनेशपुर में लोगों में दिखा आक्रोश रुद्रपुर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सनातन धर्म सभा ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा खटीमा में मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे रुद्रपुर, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में गुरुवार देर शाम महाराजा रणजीत सिंह पार्क में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री सनातन धर्म सभा ने मिलकर श्रद्धांजलि सभा की। दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मृतकों की आत्मिक शांति के लिए मौन रखा गया। वक्ताओं ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ न...