देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दून पुस्तकालय में आयोजित प्रदर्शनी में लोगों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौर को जाना। संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में आंदोलन के दौर के समाचार पत्रों की कटिंग, पोस्टर, जनगीत, नारे आदि प्रदर्शित किए गए हैं। गुरुवार को प्रदर्शनी की आखिरी दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र, स्थानीय लोग प्रदर्शनी में पहुंचे। आयोजकों ने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को अपने इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...