बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को नगर के राजेबाबू पार्क में उनके व्यक्तित्व को दर्शाया गया। सांसद डा. भोला सिंह व अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सर्व समाज के लोगों के कार्य कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनी में पोस्टर, अभिलेख, पुस्तक प्रदर्शनी व केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित लोगों को बताया गया। सांसद ने कहा कि सेवा पखवाड़े के माध्यम से प्रधानमंत्री का जन सहयोग सभी को मिल रहा है। युवाओं को रोजगार के अलावा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। दो अक्तूबर तक प्रदर्शनी लोगों के लिए खुली ...