बांदा, जून 3 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह परिहार रात करीब 11 बजे रात जीआईसी ग्राउण्ड में लगी प्रदर्शनी से खाजा लेने गया था। खाजा के पैसे देने की बात को लेकर वाद विवाद होने लगा, जिस पर वहां बैठे राघवेन्द्र मणि बादल, मोनू , नीरज व चार अज्ञात ने लोहे की रॉड, लाठी से पीटा। बीचबचाव कराने आए निलेश कुमार व रिषभ यादव को भी पीटा। गालीगलौज करते हुए जान से मरने की धमकी दी। घायल की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली में दंगा आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...