प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान-2025 के तहत गुरुवार को प्रदर्शनी लगाई गई। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख घटनाक्रम, और महापुरुषों के योगदान को चित्रों, दस्तावेजों एवं वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत सराहना के साथ देखा। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, डॉ. अतुल वर्मा, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. कविता गौतम, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. प्रियंका सक्सेना, डॉ. दिव्या द्विवेदी, डॉ. माहेरूख खान, डॉ. मनीष कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...