भागलपुर, दिसम्बर 10 -- बीआरसी पीरपैंती की ओर से इंटर स्तरीय हाई स्कूल शेरमारी प्रांगण में प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार के अंतर्गत विज्ञान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी 30 संकुल के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित अनेक प्रकार के नवाचार को प्रदर्शित किया गया। साथ ही विज्ञान एवं क्वांटम क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व बीईओ बलदेव ठाकुर ने किया। प्रदर्शनी का अवलोकन विधायक मुरारी पासवान, प्रमुख रश्मि कुमारी, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार, आरडीओ निलेश कुमार आदि ने भी किया। सभी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि प्रतियोगिता में विकसित भारत में प्रथम पुरस्कार सीआरसी महुआडीह की सृष्टि कुमारी, एआई में प्रथम सीआरसी बसंतपुर के प्रियांशु, प्रेम, लक्ष्मण तथा आर्यन एवं क्...