बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा, संवाददाता। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन शहर के बाबूलाल चौराहे के पास राइफल क्लब मैदान में किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का समापन किया। बाबूलाल चौराहा स्थित प्रदर्शनी में अधिक से अधिक बिक्री करने वाले खादी ग्रामोद्योगी इकाईयों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी वितरित किये गये। मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। कार्यक्रम में जिला-परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों की खरीददारी की गयी। माटीकला के वरिष्ठ कलाकारों को अपनी पारंपरिक कला को जीवंत रखने के लिए सतत् प्रयास करते हुये आने वाली पीढी को भी...