झांसी, नवम्बर 7 -- मऊरानीपुर में मेला ग्राउंड में लग रही प्रदर्शनी के विरोध व्यापारी आए। उन्होंने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि इससे दुकानदारों को नुकसान होगा। मऊरानीपुर में मेला ग्राउंड में लगाई जा रही है। शुक्रवार को इसके विरोध में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए। वह उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। उनसे मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सौंपा। बताया कि प्रदर्शनी से उनकी बिक्री पर सीधा असर पड़ेगा और व्यापार में भारी नुकसान होगा। इसी को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम श्वेता साहू को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि प्रदर्शनी की स्वीकृति रद्द की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि प्रदर्शनी लगती है तो सभी व्यापारी सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे,जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हालांकि एसडीएम ने दुकानदारों क...