मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 14 एवं 15 जून को आदर्श छात्रावास कलमबाग रोड सभागार में समकालीन कला, लोक कला एवं हस्त कलाओं से संबंधित प्रदर्शनी आर्ट कार्निवल का आयोजन होगा। इसकी जानकारी मंगलवार को शेरपुर स्थित नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। इस कार्यक्रम में मिथिला चित्रकला, समकालीन कला, लोक कला एवं हस्त कलाओं का अद्भुद संगम दिखाई देगा। इस प्रदर्शनी में शहर एवं दूर-दूर से आए हुए वरीय कलाकारों के अतिरिक्त नए उभरते कलाकारों की कलाकृतियां का समागम होगा। प्रथम दिन बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजना झा एवं सचिव उदय कुमार गुप्ता के अतिरिक्त ट्रस्ट से जुड़े प्रणव झा, संजय श्रीवास्तव, सुनील कुमार मु...