दरभंगा, अगस्त 8 -- बिरौल। सुपौल बाजार, डुमरी रोड स्थित प्रथम हॉस्पिटल में गुरुवार को नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सीय इलाज को लेकर एनआईसीयू सेवा का शुभारंभ एसडीओ शशांक राज ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने पूरे हॉस्पिटल का भ्रमण किया और बारीकी से सभी विभागों का अवलोकन किया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजेश झा, डॉ. फैजुल हसन और डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि प्रथम हॉस्पिटल में इस सेवा के शुरू हो जाने से बिरौल अनुमंडल के लोगों को नवजातों के गहन चिकित्सा के लिए दरभंगा या पटना जाने की जरूरत नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...