दरभंगा, जून 17 -- कुशेश्वरस्थान। शिवनगरी कुशेश्वरस्थान स्थित खगड़िया धर्मशाला में प्रथम हॉस्पिटल, बिरौल के बैनर तले फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन कुशेश्वरस्थान पूर्वी सीओ गोपाल पासवान, उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान, प्रथम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. फैजुल हसन, डॉ. इरफान अंसारी, डॉ. राजेश झा, दरभंगा कांग्रेस के महासचिव मधुकांत झा मिंटू और समाजसेवी चंद्रशेखर साह ने किया। फ्री मेगा कैंप में 300 से ज्यादा मरीजों का इलाज कर जांच और मुफ्त में आवश्यक दवाइयां दी गई। रक्तदान रोगियों के लिए अमृत : डॉ. बैठा दरभंगा। लनामिवि के एनएसएस कोषांग व बीएड (रेगुलर) की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विवि परिसर स्थित पीएनबी शाखा के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मारवाड़ी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने भी रक्तदान किया। प्र...