बलिया, अक्टूबर 8 -- रसड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक व नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा के प्रथम अध्यक्ष डॉ. बृजनाथ वर्मा के निधन पर बुधवार को विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि डॉ. वर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र, समाज और शिक्षा के उत्थान के लिए समर्पित किया। वे एक सच्चे कर्मयोगी, आदर्श शिक्षाविद् और निष्ठावान स्वयंसेवक थे।विद्यालय की स्थापना और विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति व समस्त आचार्य बंधुओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. वर्मा का जीवन सेवा, समर्पण और संस्कार का प्रतीक था। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ...