गंगापार, मई 22 -- क्षेत्र के धरवारा के हनुमानपुर गांव निवासी पूर्व सरपंच रहे नंदलाल द्विवेदी की स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। लोगों की ओर से उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि नंदलाल मृदुभाषी व मिलनसार रहे। कार्यक्रम के संयोजक रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख प्रकाश नारायण द्विवेदी की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर भाजपा यमुनापार के जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. देवी सिंह पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समग्र ग्राम विकास प्रमुख यमुनापार विवेक मिश्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...