उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। साकेत धाम में 153वें रामोत्सव के आखिरी दिन प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा चौपाई गाकर राज्याभिषेक हुआ। इस अवसर पर विराट डांडिया रास और भजन संध्या का कार्यक्रम भी हुआ। गणेश की स्तुति, हे माँ शेरां वाली भजनों में भावविभोर दर्शन भी किये। गायिका दीपांजलि ने नगरी हो अयोध्या सी भजन गाया। इस दौरान कांति मोहन गुप्ता, विशाल सिंह, कृष्णप्रिय मोती श्याम, ओ पी तिवारी, उमा निवास बाजपेई, जगदीश महेश्वरी, सुभाष गुप्ता, विमल द्विवेदी, डॉ प्रभात सिन्हा, डॉ मनीष सेंगर, कौशल किशोर यादव, सुनील मिश्रा, रामू गुप्ता, इंदु प्रकाश अवस्थी, प्रेम मिश्रा रहे। सहयोगियों को सम्मानित कराते हुए अध्यक्ष संजय राठी ने सबके प्रति आभार भी व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...