बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- अनूपशहर, संवाददाता। भारत की जनगणना 2027 पहली डिजिटल जनगणना के प्रथम चरण- मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना कार्य के पूर्व-परीक्षण (ड्रेस रिहर्सल) का प्री टेस्ट का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। गुरुवार को डीपीबीएस कालेज में जनगणना निदेशालय के अधिकारियों द्वारा 400 पदाधिकारियों को प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है। जिसमें समस्त कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से प्रतिभाग करना होगा। यह जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी। कर्मचारियों को राष्ट्रीय महत्व के कार्य को बिना किसी चूक के करने के निर्देश दिया साथ ही तहसील के निवासियों से सहयोग की अपील की। एसडीएम प्रियंका गोयल ने जनगणना के कार्य को सफल बनाने एवं अनूपशहर को ...