अयोध्या, जुलाई 29 -- रौजागांव,संवाददाता। रुदौली के खैरनपुर परी माता धाम मंदिर समिति के नवयुवक पदाधिकारियों व ग्राम वासियों द्वारा प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कमलेश्वर महादेव मंदिर सीएचसी रुदौली से चलकर अयोध्या नागेश्वर नाथ मंदिर से जलाभिषेक कर सरयू का जल लेकर अयोध्या से पैदल यात्रा सोमवार को सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची। भक्तों ने यहां पहुंच कर सरयू नदी द्वारा लाए गए जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समाजसेवी पवन कुमार शर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, अशोक कुमार, राम सूरत यादव द्वारा सभी भक्तों को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...