सिमडेगा, मई 11 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। बीआरसी परिसर में प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययन करने वाले अन्डर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग एकल में सीमा कुमारी राउउवि बनगांव, बालक वर्ग में एनोस खेस्स निर्मला हाई स्कूल,युगल में निमिता तिर्की व निशा आईन्द केजीबीवि तथा अंडर 19 बालिका एकल में कस्तुरी कुमारी केजीबीवी युगल में पूनम कुमारी व एनसलिन मिंज और बालक युगल में सुजल पासी व एनोस खेस्स विजेता बने। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, सूरज कुमार रूबी बाई, रेखा, श्रवण बड़ाईक, इनोर केरकेट्टा, सुबास टोप्पो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...