पटना, अगस्त 20 -- पर्युषण महापर्व के पहले दिन बुधवार को पटना श्वेतांबर मंदिर में दिन की शुरुआत सनात्र पूजा से हुई। इसके बाद समाज के महिला एवं पुरुष द्वारा सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया। अहमदाबाद से पधारे दर्शन भाई ने प्रवचन में पर्युषण पर्व के दौरान जैन धर्म के नियमों और कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिस मुख से हम भगवान की भक्ति करते हैं, उसी मुख से कभी-कभी हम कठोर शब्दों का प्रयोग करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति में भगवान का वास होता है, इसलिए भगवान और परिवार के सदस्यों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। वाणी में हमेशा मधुरता होनी चाहिए। जैन श्वेतांबर समाज के पंकज कोठारी ने बताया कि जैन धर्म में भगवान की पूजा भक्त स्वयं करते हैं। प्रवचन में समाज के अध्यक्ष भरत भाई, अशोक भाई, जयेन्द्र भाई, ज्ञान चंद बोथरा, प्रतीक जैन सहित अन्य म...