मऊ, दिसम्बर 8 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने तहसील अंतर्गत सोमारीडीह में लोगों के घर-घर जाकर एसआईआर के डाटा फीडिंग की समीक्षा की। निर्वाचन प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल अधिकारियों को हर हाल में सभी मतदाताओं का फार्म जमा कर फीड करने के निर्देश दिए। एसआईआर का कार्य के प्रगति का निरीक्षण करने सोमवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह सोमारी डीह गांव में पहुंचे। यहां लोगों के घर पहुंचकर जानकारी ली। साथ ही फीडिंग कार्य की समीक्षा की। एसडीएम ने बीएलओ सहित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने मतदाताओं से फार्म भरने में आ रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली और उनके सवालों के जवाब दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...