गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर। जिले में नौ जून को पौधरोपण अभियान को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे प्रत्येक मंडल में 300 से ज्यादा पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि धरती की सुन्दरता, ग्लोबल वार्मिंग तथा स्वस्थ जीवन के लिए वृक्ष लगाना एवं बड़े होने तक उसकी जिम्मेदारी से देख भाल करना नैतिक दायित्वों मे शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मां के नाम एक वृक्ष के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, अविनाश सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...