जहानाबाद, जुलाई 30 -- घोसी , निज संवाददाता। घोसी विधानसभा क्षेत्र के सावरकन एवं कैरवा सूर्य मंदिर परिसर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र पाण्डेय एवं विधानसभा विस्तारक सूर्यभूषण सिंह के द्वारा दो पंचायतों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। शाहपुर पंचायत के सावरकन में पंचायत अध्यक्ष बिपीन कुमार के नेतृत्व में कार्यशाला हुई। इस मौके पर उपस्थित बूथ अध्यक्ष बाल्मिकी पासवान, कौशल किशोर शर्मा, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, शंभूशरण शर्मा शामिल थे। वहीं पंचायत शाहपुर में कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम से हुई। उसके बाद विधानसभा विस्तारक सूर्यभूषण सिंह को अंग वस्त्र बूथ अध्यक्ष सत्य प्रकाश के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बैठक में कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक आगा...