औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) की बैठक शनिवार को औरंगाबाद में हुई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। औरंगाबाद की संगठन प्रभारी बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने बैठक में भाग लिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने की तथा संचालन जिला प्रवक्ता सूरज कुमार राय ने किया। संगठन की समीक्षा के साथ ही सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पार्टी की जिला इकाई, प्रखंड इकाई तथा पंचायत इकाई का गठन हो गया है। हर बूथ पर अब बूथ कमेटी का गठन कर लेंगे। जिले में अभी तक 10 हजार सदस्य बनाए गए हैं। विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि जिला इकाई, प्रखंड इकाई तथा पंचायत की इकाई में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। सभी लोगों ने संगठन की मजबूती हेतु ...