चाईबासा, जून 23 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिले के प्रत्येक बूथो पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक विशेष पहल करते हुए एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा ने दी। उन्होंने बताया कि 24 जून को राज्य सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में विरोध मार्च एवं धरना-प्रदर्शन का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम जनता की समस्याओं को आवाज देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। 25 जून को आपातकाल के दौरान भारतीय लोकतंत्र पर लगे कलंक और उसकी विभीषिका को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन ...