हाथरस, अगस्त 12 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में एसडीएम ने बच्चों को तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली भी निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाए। एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान, जो कि आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए और देशभक्ति की भावना को मजबूत करे। एसडीएम ने बच्चों को तिरंगे के महत्व और देशभक्ति की शपथ दिलाई। खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा झंडा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है और हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्रध्वज का सम्मान करें और ...