चंदौली, जनवरी 31 -- चंदौली, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान एडीएम ने महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 के तहत शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम सभाओं में बैठक व अन्य माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही उनको उपचार नहीं कराने के दुष्परिणाम को भी बताएं जाएं। वहीं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। कहा कि 2 फरवरी को महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज में फ्रेंडली क्रिकेट मैच जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कुष्ठ रोग म...