कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। पीएम सूर्य घर योजना को लेकर बीडीओ मूरतगंज गिरजेश प्रसाद संजीदा दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सोलर रूफटॉप लगावने के लिए सभी वीडीओ व पंचायत सेक्रेटरी को 31 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। हिदायत दिया कि निर्धारित तिथि पर लक्ष्य प्राप्त न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पीएम सूर्य घर योजना का शासन द्वारा दिये गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी पूरा कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ आए दिन बैठक कर निर्देश जारी कर रहे हैं। उनके निर्देश के बाद बीडीओ मूरतगंज बेहद संजीदा दिख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र की प्रति ग्राम पंचासत में कम से कम एक सोलर रूफटॉप लगाए जाने के निर्देश सभी ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिका...