दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। जन सुराज के वरिष्ठ नेता व दरभंगा सीट से उम्मीदवार पूर्व डीजी आरके मिश्रा ने मंगलवार की सुबह दरभंगा टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास श्रीमद्भगवद गीता के साथ धरने पर बैठे। श्री मिश्रा ने कहा कि यह कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि मिथिला के आत्मसम्मान और अन्याय के खिलाफ सत्याग्रह है। अगर एक पूर्व आईपीएस के साथ दरभंगा की सड़कों पर बदसलूकी होती है और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है तो आम नागरिक कितना असुरक्षित हैं, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। धरना स्थल पर कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे। नेताओं ने कहा कि दरभंगा की धरती पर जो आंदोलन शुरू हुआ है वह बिहार की राजनीति में नई दिशा तय करेगा। यह सत्ता नहीं, सत्य की लड़ाई है और जनता अब इस संघर्ष की अगुवाई खुद कर रही है। आरके मिश्रा के साथ जन सु...