गोपालगंज, नवम्बर 4 -- गोपालगंज। चुनाव प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा गठित 54 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 18 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और वीडियो सर्विलांस आदि टीमों शामिल दंडाधिकारी व पुलिस अफसर अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में 24 घंटे भ्रमणशील हैं। सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। जिससे कि कहीं भी रुपए ,शराब या अन्य प्रतिबंधित सामग्री का वितरण न हो सके। कहीं भी कोई मतदाताओं को डरा या धमका नहीं सके। इसके अलावा अंतरराज्यीय और अंतर जिला सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर भी 24 घंटे जिले में प्रवेश करनेवाले और बाहर जानेवाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। चार उम्मीदवारों पर प्रशासन की विशेष नजर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...