औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसे लेकर गोह विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज हो गया है। प्रत्याशी सुबह से देर शाम तक गांव-गांव घूमकर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। हर उम्मीदवार अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहा है। मतदाताओं को लुभाने के लिए विकास, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के वादे किए जा रहे हैं। इस बीच मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है। गोह विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...