नई दिल्ली, मई 12 -- प्रतीक स्मिता पाटिल की शादी में उनके पिता राज बब्बर का नहीं होना चर्चा का विषय रहा। सोशल मीडिया पर चारों तरफ यही सवाल था कि आखिर प्रतीक ने ऐसा क्यों किया। प्रतीक के भाई आर्य बब्बर को भी शादी में इनवाइट नहीं किया गया था। अब एक इंटरव्यू में प्रतीक ने इसकी वजह बताई है कि क्यों उन्होंने अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े दिन पर पिता और भाई को नहीं बुलाने का फैसला लिया। प्रतीक ने बताया कि उनका यह फैसला खासतौर पर उनकी मां की वजह से था। दरअसल प्रतीक की मां स्मिता पाटिल और राज बब्बर की दूसरी पत्नी नादिरा बब्बर के बीच काफी पेचीदगियां हैं।नहीं चाहते थे कोई भी ऐसा आए जो... प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी की शादी को लेकर आर्य बब्बर और जूही बब्बर ने जो बयान दिए वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे, लेकिन अभी तक बॉलीवुड एक्टर प्रतीक इस...