मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मीनापुर। अंचल कार्यालय में बुधवार की शाम एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने कार्यों की समीक्षा की। राजस्व कर्मचारी रविरंजन और आशुतोष कुमार को प्रतीक्षा सूची का शीघ्र निबटारा करने की हिदायत दी। एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर निम्न स्तर के चावल का आवंटन करने के आरोप को गंभीरता से लेते हुए सेविकाओं से पूछताछ करने के बाद कई आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ कुणाल कुमार गौरव, पंचायतीराज पदाधिकारी अयोध्या राय और राजस्व पदाधिकारी डॉली कुमारी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...