जौनपुर, मई 24 -- जौनपुर। भंडारी रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को करीब नौ बजे प्रतिक्षालय में एक वृद्ध का शव मिला। घटना की जानकारी जैसे ही जीआरपी को मिली वह मौके पर पहुंच गई। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है।जीआरपी ने प्रतीक्षालय से शव उठाकर जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। लोगों ने किसी जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति का शव होने की आशंका जतायी। जीआरपी के एसआई एवं शाहगंज चौकी प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान अनीस अख्तर के रूप में की गई। वह घोसी मऊ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह बीते करीब 10 साल से इसी इलाके में रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...