बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में अब तक करीब 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लग चुकें हैं। वर्ष 2027 तक पॉवर कारपोरेशन ने सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दिया है। इसलिए इंटेली स्मार्ट संस्था द्वारा जिलेभर में मुफ्त में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहें हैं। प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में कुछ भ्रम है। जबकि स्मार्ट मीटर बिल्कुल ठीक है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ता एक-एक यूनिट का हिसाब रख सकता है। चौबीस घंटे में किस समय बिजली की ज्यादा खपत हुई। लोड डिमांड किस समय ज्यादा हुआ। बैलेंस कितना है। यह सब यूपीपीसीएल स्मार्ट एप डाउनलोड करके उपभोक्ता जान सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ता का बिल अगर बकाया भी है तो बिजल...