साहिबगंज, सितम्बर 2 -- प्रति घंटा एक सेंमी. बढ़ रहा गंगा का जलस्तर साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर तीसरी बार खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। सोमवार की सुबह यहां पर जलस्तर खतरे के निशान से करीब 50 सेमी. ऊपर पहुंच गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ोत्तरी का क्रम लगातार जारी है। सोमवार की सुबह जलस्तर 27.69 मी. पर था । केंद्रीय जल आयोग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार की सुबह यह 27.91 मी. पर पहुंच जायेगा। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, प्रति घंटा एक सेंमी. की गति से पानी बढ़ रहा है। जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने के कारण एक बार फिर जिन इलाकों से बाढ़ का पानी निकल गया था वहां पानी तेजी से भरने लगा है। बीते दस दिन पहले जब पानी घट रहा था तो दियारावासियों ने राहत की संास ली थी। लेकिन फिर से बाढ़ का संकट आने से उनकी परेशानी बढ़ने लगी है। उधर, बाढ़ को देखते...