बदायूं, सितम्बर 16 -- दातागंज। नगर के वार्ड नंबर छह मोहल्ला बुध बाजार के रहने वाले प्रतिष्ठित डाक्टर डॉ. प्रमोद लोहिया 65 वर्ष का निधन हो गया। डॉ. लोहिया चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त होकर दातागंज मुख्य बाजार में अपनी क्लीनिक संचालित करते थे। बीते दिनों से स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर दातागंज नगर उनके निवास पर लाया गया है। आज सुबह 11 बजे दातागंज अंत्येष्टि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार होगा। श्रद्धांजलि देने वालों का तांता उनके आवास पर बना हुआ है। डॉ. प्रमोद लोहिया पूर्व में कांग्रेस से जुड़े रहे और पंडित नारायण तिवारी के ओएसडी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके थे। उन्होंने जीवनभर कांग्रेस के साथ ...