जमुई, सितम्बर 12 -- गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गिद्धौर सोनार टोला निवासी चंदन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चंदन कुमार पिता राजकुमार स्वर्णकार ने गिद्धौर निवासी राहुल कुमार पिता केदार रावत पर अपने साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करते हुए एक लाख रुपए बतौर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस घटना को ले मामले से पीड़ित चंदन कुमार ने थाना पुलिस को दिए गए अपने शिकायती आवेदन के माध्यम से कहा है कि राहुल रावत मेरे दुकान पर आकर लाठी डंडे से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें बचाव करने में मेरा हाथ टूट गया व हाथ की अंगुली भी टूट गई। वहीं कुछ दिनों पूर्व राहुल का भाई कारू रावत भी दुकान पर आकर अभद्र व्यवहार किया। इधर घटना को लेकर पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद है। पीड़ित ने अपने साथ हुए...