गाजीपुर, जून 5 -- गाजीपुर। ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर आम जनमानस को स्वस्, सुरक्षित, खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने और अपमिश्रण पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेष कर सेवई, मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों में प्रयुक्त कलर, सभी फूड एडिटिव्स पर प्रभावी कार्रवाई की। विशेष अभियान चलाकर कुल छह नमूना संग्रहित किया। इसमें युसूफपुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-फैमिली मेगा मार्ट से काली मिर्च व किशमिश (क्लासिक ब्राण्ड का 01-01 नमूना। युसूफपुर बाजार, मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित अमित कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से सेवई का एक नमूना। महावीर धर्मशाला गली, युसूफपुर, मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित मनोज कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से सेवई का एक नमूना। खोया मण्डी रौजा, गाजीपुर स्थित विजय सिंह यादव के प्रत...